IPL 2020 / हार्दिक पंड्या कट शॉट के चक्कर में ऐसे हुए OUT, बॉलिंग कर रहे रसेल भी नहीं समझ पाए की ये हुआ कैसे

आईपीएल के 13वें सीजन के 5वें मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अजीब ढंग से आउट हो गए। किसी को कुछ समझ में नहीं आया आखिर ये हुआ कैसे। गेंदबाजी कर रहे आंद्रे रसेल भी हैरान रह गए। दरअसल, मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कट शॉट मारने के चक्कर में आंद्रे रसेल की बॉल पर हिट विकेट आउट हुए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद को, जो यॉर्कर थी- पंड्या को छका गई और अचानक गिल्ली गिरी और एलईडी लाइट जल उठी। पंड्या देखते रह गए.. ये क्या हो गया? पंड्या ने रसल की यॉर्कर को खेलने की कोशिश में ज्यादा पीछे चले गए और अपना बल्ला नीचे लाते हुए विकेटों में मार बैठे। पंड्या हंसते हुए वापस जाने लगे। दूसरी ओर रसेल चुपचाप देखते रहे। उन्हें विकेट का जश्न मनाने का मौका ही नहीं मिला।

पंड्या 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर हिट विकेट हुए। इस सीजन का यह पहला हिट विकेट है। उन्होंने इस पारी में एक छक्का जरूर लगाया। वह बाकी बची कुछ गेंदों को अपना निशाना बनाते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इससे पहले चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 14 रन बनाए थे।

बता दे, लीग में इस तरह आउट होने वाले वे 11वें खिलाड़ी हैं। पहले सीजन (2008) में मुंबई इंडियंस के ही मुसविर खोटे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हिट-विकेट हुए थे। वहीं, पिछली बार 2019 में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता के खिलाफ ही हिट-विकेट हुए थे।

बता दे, मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया।