IPL 2020 : हिटमैन रोहित शर्मा को पछाड़ धवन ने दिखाई अपनी 'गब्बरगिरी'

रविवार को क्वालिफायर 2 मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा जिससे दिल्ली को अच्छी शुरुआत मिली। धवन ने हैदराबाद के खिलाफ 50 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस 78 रन के साथ ही वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 600+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में 684 रन बनाए थे।

इसके अलावा उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा को भी आईपीएल में रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। 41वें अर्धशतक के साथ शिखर धवन का आईपीएल का 13वां सीजन सबसे अच्छा रहा। आईपीएल 2020 में उन्होंने 603 रन बनाए। साल 2020 से पहले किसी एक संस्करण में गब्बर ने इतने रन कभी नहीं बनाए थे। इस 603 रन के साथ आईपीएल में धवन के नाम 5182 रन दर्ज हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने 175 पारियों का सहारा लिया। वहीं, रोहित शर्मा के नाम 5162 रन दर्ज हैं। यह कारनामा उन्होंने 199 पारियों में किया है।

बता दें कि शिखर धवन (78) की शानदार अर्धशतकीय पारी और कागिसो रबाडा (4/29) घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची है।