IPL 2020 / दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में पंजाब को दी मात, जीत के हीरो रहे रबाडा, सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए

आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया है। पंजाब 3 सीजन के बाद अपना पहला मैच हारी है। वहीं, दिल्ली टीम की जीत के हीरो कगिसो रबाडा रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद दिल्ली ने सुपर ओवर की दूसरी बॉल पर ही 3 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 157 रन बनाए। जवाब में पंजाब भी 157 रन ही बना सकी। जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ।

सुपर ओवर- पंजाब की बल्लेबाजी

गेंदबाज- रबाडा, बल्लेबाज- निकोलस पूरन और केएल राहुल

पहली गेंद- 2 रन

दूसरी गेंद- केएल राहुल आउट

मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए।

तीसरी गेंद- पूरन क्लीन बोल्ड

दिल्ली को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत।

सुपर ओवर- दिल्ली की जीत

गेंदबाज- मोहम्मद शमी, बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत

सुपर ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत है।

पहली गेंद- डॉट

दूसरी गेंद- वाइड

तीसरी गेंद- दो रन

दिल्ली की जीत

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।