IPL 2018: 17 साल के लड़के की गेंद ने उडाए विराट और अनुष्का के होश, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्ब बेंगलोर (आरसीबी) ने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर पहली जीत दर्ज की। उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद एबी डिविलियर्स की धांसू बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने चार विकेट से जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 155 रनों पर ऑलआउट हो गया। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। होम ग्राउंड पर पहला मैच बहुत अहम होता है। पिछले साल हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी। इस मैच को हम हर हाल में जीतना चाहते थे। फैन्स को हमसे बहुत उम्मीदें थीं। खासकर शुरुआती मैचों में जीत दर्ज करना अहम होता है।'

वही मैच के दौरन विराट का हौसला बढ़ाने उनकी पत्नी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा भी आई थीं। स्‍टैंड्स में खड़ी अनुष्‍का मैच के हर एक पल का आनंद लेती दिखीं।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था। अच्‍छी शुरुआत के बावजूद KXIP बड़ा स्‍कोर नहीं खड़ा कर सकी। पूरी टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 155 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। RCB की ओर से उमेश यादव ने एक ओवर में ही 3 विकेट झटके। 156 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी RCB को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही झटका लग गया। अक्षर पटेल की गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम कैच आउट हो गए। इसके बाद आए कप्‍तान कोहली के कुछ अच्‍छे शॉट्स खेले।

डि कॉक के साथ मिलकर वह अच्‍छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे कि तभी गेंदबाजी करने मुजीब उर रहमान आए। पांचवी गेंद पर रहमान की गेंद कोहली के बैट और पैड के बीच से निकली और सीधे स्‍टंप्‍स पर जा लगी। गेंद इतनी शानदार थी कि खुद कोहली भी हैरान रह गए। मैच देख रहीं अनुष्‍का तो कुछ पल के लिए सन्‍न रह गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

वही डि कॉक को 45 के निजी स्‍कोर पर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा एक छक्का भी लगाया। युवा बल्लेबाज सरफराज अश्विन की गेंद पर स्लिप पर करुण नायर के हाथों लपके गए।

मुकाबला रोचक होता जा रहा था और इसी बीच डिविलियर्स ने मुजीब द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में दो शानदार छक्के जड़े। इस ओवर में मनदीप ने एक चौका मारा। मुजीब ने इस ओवर में कुल 19 रन लुटाए। डिविलियर्स हालांकि 19वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट लिए। इसी ओवर में मनदीप भी रन आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने (नाबाद 9) ने आखिरी ओवर में दो चौके मारे अपनी टीम को जीत दिलाई।