मोबाइल स्विच ऑफ करके, ड्राइवर और क्लर्क को बीच रास्ते में छोड़ कल से गायब है पी चिदंबरम

INX मीडिया केस को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को सीबीआई और ईडी की टीम तलाश रही है। मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई की टीम उनके घर पर पहुंची लेकिन चिदंबरम घर में मौजूद नहीं थी। वही इस बीच खबर आ रही है कि पी चिदंबरम कल गायब होने से पहले उन्होंने अपने ड्राइवर और क्लर्क को बीच रास्ते में उतार दिया था। इसके बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है।

मंगलवार से अब तक पी चिदंबरम को तलाश रही जांच एजेंसियों ने सभी करीबियों के घर की तलाशी ली। दिल्ली-एनसीआर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन अभी तक चिदंबरम को जांच एजेंसियां तलाश नहीं पाई हैं।

सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसमें कुछ खामी है। ऐसे में गलत याचिका को CJI के सामने लिस्ट नहीं किया जा सकता है। अब पी चिदंबरम के वकील इस खामी को दूर करने में लगे हैं, ताकि सुनवाई में किसी तरह की बाधा ना आ पाए।

देश के सभी एयरपोर्ट को पी चिदंबरम पर जारी लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दी गई है। अगर पी। चिदंबरम देश से बाहर जाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाएगी। बता दें कि पी चिदंबरम पर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।

इस केस में अभी तक चिदंबरम को कोर्ट से करीब दो दर्जन बार अंतरिम प्रोटेक्शन यानी गिरफ्तारी पर रोक की राहत मिली हुई है। ये मामला 2007 का है, जब चिदंबरम देश के वित्त मंत्री के पद पर थे।

इस पूरे मामले में पी चिदंबरम के करीबियों की मानें तो 2017 तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई थी। पी चिदंबरम के अलावा कार्ति चिदंबरम ने भी एजेंसियों का जांच में सहयोग किया है। कार्ति के ठिकानों पर 4 बार छापेमारी की गई, 25 बार वह एजेंसियों के सामने पेश भी हुए।

राहुल ने कहा - सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पी चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है और पी चिदंबरम की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का गलत इस्तेमाल कर पी चिदंबरम की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। मैं मोदी सरकार के द्वारा सत्ता के इस गलत इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता हूं।’ आपको बता दें कि राहुल गांधी से पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पी चिदंबरम के पक्ष में ट्वीट किया था और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। बुधवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि हम पी चिदंबरम के साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे फिर चाहे फैसला कुछ भी हो। प्रियंका गांधी ने इस दौरान पी चिदंबरम के राजनीतिक जीवन और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उनके योगदान की तारीफ की। कांग्रेस महासचिव ने ये भी लिखा कि चिदंबरम केंद्र सरकार की असफलताओं को उजागर करते रहे हैं, इसलिए वह अब उनके निशाने पर हैं।