INX Media Case: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद PM मोदी का ये वीडियो हुआ वायरल, कही थी यह बात

INX मीडिया केस (INX Media Case) में सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को बुधवार रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया है। 28 घंटे तक लापता रहने के बाद पी चिदंबरम बुधवार की रात करीब 8 बजे कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे और 10 मिनट तक अपना बयान पढ़ने के बाद वह अपने घर लौटे थे। जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया। रातभर सीबीआई मुख्यालय में पी चिदंबरम से पूछताछ हुई और अब गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिए अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्‍टाचारियों को जेल भेजने का वादा किया था।

पीएम मोदी का यह भाषण इस साल 31 मार्च है जो उन्‍होंने 'मैं भी चौकीदार कार्यक्रम' में दिया था। दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में करीब 5 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टाउन हॉल के दौरान पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी। चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री के इस भाषण को सोशल मीडिया में लोग बड़ी संख्‍या में शेयर कर रहे हैं।

क्या कहा था भाषण में

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था, 'आपकी मदद से मैं इन लोगों (भ्रष्‍टाचारियों) को जेल के दरवाजे तक ले गया हूं। कोई जमानत पर है, कोई अभी डेट ले रहा है। लोग चक्‍कर काट रहे हैं लेकिन 2014 से मेहनत करते-करते, पुराने अफसर गए और नए आए हैं तो कागज भी हाथ लगने लगे हैं। बराबर मामला सीधी दिशा में जा रहा है। वर्ष 2014 से अब तक मैं उन्‍हें जेल के दरवाजे तक ले गया हूं लेकिन वर्ष 2019 के बाद (इशारे में कहा, जेल भेजूंगा।)' पीएम मोदी के इस विडियो को बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी ट्वीट क‍िया है।