सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम Instagram अचानक चलते-चलते बंद हो गया था। ऐप डाउन होने के चलते दुनियाभर में यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। फीड रिफ्रेश करने पर Error आ रही थी, जिसमें 'cannot refresh feed' लिखा पॉप अप दिख रहा था। इस परेशानी के चलते यूज़र्स अपनी फोटो और प्रोफाइल नहीं देख पा रहे थे। हालांकि, कंपनी ने जल्द ही इस खामी को दूर कर दिया और अब यह ठीक काम कर रहा है। करीब 1 घंटे बाद इंस्टग्राम फिर चलने लगा। बंद होते ही ट्विटर पर #instagramdown टॉप ट्रेंड करने लगा। बता दें, लोग फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। भारत में करीब 7 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव यूजर्स हैं। Instagram के डाउन होते ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोग सवाल कर रहे थे कि इसे कैसे ठीक किया जाए तो कुछ लोग ‘instagramdown’ हैशटैग के साथ इसके मज़े ले रहे थे। साथ ही कुछ यूज़र्स ने इसकी शिकायत भी की। आगे देखें डाउन होते ही कैसे सोशल मीडिया पर चर्चा में आया Instagram।