लॉकडाउन / इंदौर में बच्चे ने रोते हुए टीआई से करी चिप्स की फरमाइश, मिलने के बाद बोला - अंकल कल आइसक्रीम भिजवा दे

काेराेना संक्रमण के चलते देशभर में लाॅकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन हो इसके लिए पुलिस दिन-रात ड्यूटी कर रही है। इसके साथ ही लोगों की डिमांड पर जरूरत की चीजें भी उनके पास पहुंचा रही है. एक ऐसा ही वाक्या विजयनगर टीआई के साथ हुआ। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान एक बच्चे ने उन्हें कॉल किया और रोते हुए चिप्स की फरमाइश कर दी। टीआई ने जब चिप्स के पैकेट घर पहुंचाए तो बच्चे ने थैंक्स कहते हुए आइसक्रीम की डिमांड कर दी। बच्चे की इस मासूमियत पर टीआई और पूरा स्टाफ हंस दिया।

दरअसल, विजयनगर थाने में शुक्रवार को इसी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने फोन पर कहा कि उनका बच्चा बहुत छोटा है और घर से बाहर जाने की जिद कर रहा है। उसे चिप्स खाना है, अब मैं क्या करूं। इस पर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने पहले तो माता-पिता को समझाया, लेकिन बच्चे को रोता देख उन्होंने बच्चे से भी बात की। बच्चे को समझाना मुश्किल था, तो उन्होंने थाने के जवान को बच्चे का घर तलाश कर चिप्स पहुंचाने को कहा। इसके बाद जवानों ने काफी खोज के बाद बच्चे तक चिप्स पहुंचाया। बच्चे के परिजन ने थाना प्रभारी और उसकी टीम को धन्यवाद कहा।

इसके साथ ही बच्चे ने भी वीडियो कॉल के जरिए टीआई को धन्यवाद कहा। इतना ही नहीं, बच्चे ने बड़ी मासूमियत से कहा कि अंकल चिप्स तो मिल गए हैं। कल आइस्क्रीम भी भेज देना। बच्चे की बात सुनकर टीआई समेत थाने का बल खूब हंसा। फिर टीआई ने समझाया कि बेटा अभी गर्मी में आइस्क्रीम नहीं मिलेगी, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा। मई में आपको आइस्क्रीम जरूर भिजवा दूंगा।