प्रधान मंत्री के रूप में इंदिरा गाँधी की उपलब्धियों पर डाले एक नज़र

इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी – भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का केंद्र बिंदु भी थी। इंदिरा गांधी जिन्होंने 1966 से 1977 और बाद में फिर से 1980 से 1984 में उनकी हत्या तक उन्होंने देश की सेवा की। इंदिरा गांधीभारत की सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दुसरे स्थान पर थी और प्रधानमंत्री कार्यालय सँभालने वाली वो अब तक की अकेली महिला रही है।

* जुलाई 1969 में उन्होंने बेंकोका राष्ट्रीयकरण करवाया .

*1971 में बांग्लादेश के शरणार्थी के लिए पूर्वी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का मौर्चा बुलंद किया .

* सुरक्षा के मद्दे नज़र एवं भारतीय ताकत को बढाने के लिए 1974 में राजस्थान के पोखरण में 'स्माइलिंग बुद्धा' के नाम से भूमिगत सफल परमाणु परिक्षण किया गया, इस तरह इंदिरा ने भारत को परमाणु शक्तिशाली बनाया.

* इंदिरा ने ना केवल परमाणु शक्ति को अपितु खाद्य विभाग को बढ़ाने का भी बहुत प्रयास किया .1960 में आये उत्पादन बढ़ोतरी को 'हरित क्रांति' का नाम मिला .इस हरित क्रांति के लिए, नई किस्म के बीज, रासायनिक जैसे उर्वक, कीटनाशक एवं वैज्ञानिक सलाह का समावेश हुआ, जिससे कई फसलो के उत्पादन में वृद्धि हुई.

* 1971के चुनाव में पार्टी ने गरीबी हटाओ का नारा बुलंद किया आपसी मनमुटाव के कारण कांग्रेस सर्कार कई हिस्सों में विभाजित हो गई थी. गरीबी हटाओ के नारे के पीछे बहुत सी राशि का आवंटन किया गया परन्तु 4% राशि ही इस काम में लि गई वो भी सही जगह नही पहुची .इसलिए गरीबी हटाओ का नारा तो सफल नहीं हुआ पर इंदिरा की पुन: सरकारमें वापसी हो गई.

* इंदिरा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति 'जुल्फिकार अली भुट्टो' को शिमल शिकार वार्ता में आमंत्रित किया. यह वार्ता पुरे सप्ताह चली उचित परिणाम ना निकलने के कारणएक बीच का रास्ता निकाला गया जिसके अनुसार दोनों देशो को कश्मीर विवाद पर शांतिपूर्ण तरीके से व्यव्हार करने के लिए बाध्य किया गया .