Indigo की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट को बम की धमकी, नागपुर डायवर्ट किया गया

नई दिल्ली। रविवार को इंडिगो की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा, जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई। इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि बम की धमकी के कारण उसकी फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। विमानन कंपनी ने कहा कि सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई।
यह घटनाक्रम बेंगलुरु से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट के एक यात्री के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के एक सप्ताह बाद हुआ है। 23 अगस्त को, यात्री ने उड़ान के दौरान तीव्र कंपन, बेहोशी और शरीर में अकड़न जैसे असामान्य लक्षण दिखाए, जिसके बाद अधिकारियों ने फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति दे दी।

नागपुर स्थित केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, प्रारंभिक चिकित्सा आकलन के अनुसार मरीज को दौरा पड़ने की समस्या है और उसका इलाज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है। मरीज को नागपुर हवाई अड्डे पर भर्ती कराया गया था।