मुंबई से वाराणसी जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के चिकलथाना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान में सवार एक बुजुर्ग यात्री की हवा में ही मौत हो गई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह पुष्टि की।
रविवार रात को आपातकालीन लैंडिंग तब हुई जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की 89 वर्षीय सुशीला देवी नामक महिला को उड़ान के दौरान अस्वस्थता महसूस होने लगी। चालक दल द्वारा उनकी सहायता करने के प्रयासों और उन्हें निकटतम हवाई अड्डे पर तुरंत ले जाने के बावजूद, जमीन पर कोई भी चिकित्सा सहायता दिए जाने से पहले ही स्थिति गंभीर हो गई।
अधिकारी ने बताया कि विमान को रात करीब 10 बजे मेडिकल इमरजेंसी के चलते चिकलथाना एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान उतरने पर मेडिकल टीम ने महिला की जांच की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि MIDC CIDCO पुलिस स्टेशन ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं और विमान वाराणसी के लिए आगे की यात्रा पर निकल गया। एयरलाइन के मुताबिक, महिला के शव को छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है।
पक्षी के टकराने के कारण इंडिगो की उड़ान रद्द करनी पड़ी पिछले महीने, 24 मार्च को तिरुवनंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के पक्षी से टकराने के बाद बेंगलुरु जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई थी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना उड़ान भरने से ठीक पहले हुई, जिसमें 179 यात्री सवार थे।
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 6629 पक्षी के टकराने के कारण अपने बे में वापस लौट गई। बाद में, आवश्यक रखरखाव के बाद विमान ने परिचालन फिर से शुरू कर दिया।