टला बड़ा हादसा! उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान से निकलने लगा धुआं, करानी पड़ी आपात लैंडिंग

नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि विमान ने 8:30 बजे उड़ान भरी थी और लगभग 15 मिनट बाद ही उसे लैंड करना पड़ा। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इंडिगो की फ्लाइट में 76 लोग सवार थे और विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद कारगो एरिया से धुआं निकलने के कारण कॉकपिट का स्मोक अलार्म बजने लगा। जिससे फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

स्मोक अलार्म बजने के बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी जानकारी दी और उसके बाद विमान को उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।