मुफ्त का खाना खाने के लिए हमारे देश आ रहे है भारतीय : बांग्लादेश विदेश मंत्री

भारतीय मुफ्त का खाना खाने के लिए बांग्लादेश आते हैं। यह बयान रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत की अर्थव्यवस्था से ज्यादा बेहतर है, इस वजह से भी भारतीय उनके देश में घुसपैठ कर रहे हैं। मोमेन ने कहा कि कुछ दलालों की मदद से भारतीय यहां अवैध तरीके से रह रहे हैं जिन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा। मोमेन का कहना है कि बांग्लादेश की स्थितियां बहुत अच्छी हैं। आर्थिक हालात भी अच्छे हैं यहां रहने वाले लोगों को नौकरियां मिल रही है और खासकर गरीबों को मुफ्त में खाना मिल रहा है। इसी वजह से भारत से लोग बांग्लादेश में घुस रहे हैं। मोमेन का यह पूरा बयान भारतीयों के अवैध प्रवेश को लेकर पूछे गए एक सवाल के बाद आया।

उन्होंने कहा, इन सारे फैक्टरों की वजह से भारतीय बांग्लादेश आने के लिए लालायित हो जाते हैं। भारत के मुकाबले, हमारी अर्थव्यवस्था में ज्यादा क्षमता मौजूद हैं। वहां कई भारतीयों के लिए नौकरियों की कमी है। शायद इसी वजह से वे यहां आ रहे हैं। कई दलाल और तस्कर भारतीयों को ये भी लालच दे रहे हैं कि बांग्लादेश में आपको मुफ्त खाना मिलेगा।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार बार-बार दोहरा रही है कि वह किसी अवैध शरणार्थी को बांग्लादेश वापस जाने के लिए मजबूर नहीं करेगी। हमने कहा है कि अगर कोई भी बांग्लादेशी भारत में अवैध तरीके से रह रहा है तो हमें सूचना दीजिए, हम प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें अपने देश वापस ले आएंगे। मोमेन ने कहा, बांग्लादेश के नागरिकों को घर लौटने का अधिकार है। लेकिन अगर बाकी देशों के लोग यहां अवैध तरीके से रह रहे हैं तो हम उन्हें भी यहां से निकालेंगे।

वही मोमेन ने भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर कहा कि हमारा रिश्ता पूरी तरह से सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है। बांग्लादेश-भारत के रिश्ते सबसे मधुर और अच्छे दौर में हैं।