1 जून से शुरू होने जा रहीं 200 नई ट्रेनें; तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा चालू; किन स्‍टेशनों पर रुकेंगी, देखें लिस्‍ट

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए 21 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से परिचालित होने वाली 200 नई ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) से भी टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

इसके साथ ही रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इनमें 12 मई से चल रही 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी यानी 200 नई ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी। अग्रिम बुकिंग में संशोधन 31 मई से लागू होगा। यह परिवर्तन 31 मई 2020 की ट्रेन बुकिंग तिथि के 08:00 बजे से लागू किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने कहा कि 1 जून से शुरू होने वाली 200 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। भारतीय रेलवे ने इन यात्री ट्रेनों में पार्सल और सामान ले जाने की भी अनुमति दी है। रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। वर्तमान में रेलवे दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों में 30 राजधानी ट्रेन का संचालन कर रहा है पर इन ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग उपलब्ध नहीं थी।

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि, मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं और 65 से अधिक व 10 वर्ष से कम उम्र के लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।