इन AC ट्रेनों का रेलवे ने बढ़ाया किराया, 3 जून से होगा लागू

जून की शुरुआत होतें आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। जहां एक तरफ घरेलू रसोई गैस के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी हुई है वही रेल मंत्रालय ने मुंबई में चलने वाली लोकल AC ट्रेनों का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ा हुआ किराया 3 जून से लागू होगा। आपको बता दें कि रेलवे AC ट्रेन को 2017 में शुरू किया गया था। रेलवे की ओर से चलाई जा रही एसी लोकल ट्रेन की शनिवार और रविवार को छोड़ कर एक दिन में 12 सेवाएं चलाई जाती हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकल एसी ट्रेन में अब मिनिमम किराया 60 रुपये से बढ़कर 65 रुपये हो गया है। वहीं, अधिकतम किराया 205 रुपये से बढ़कर 220 रुपये हो गया है।

क्यों बढ़ा किराया

एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसम्बर 2017 को हुई थी। इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी। इस छूट को 6 महीने पर दो बार बढ़ाया गया। वही अब छूट खत्म होने के बाद से एसी लोकल ट्रेन में फस्ट क्लास में एक तरफ की यात्रा के बेस फेयर बढ़ गया है। इसीलिए मिनिमम किराए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 60 रुपये से बढ़कर 65 रुपये हो गया है। वहीं, अधिकतम किराए में 7.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह 205 रुपये से बढ़कर 220 रुपये हो गया है।