जम्मू कश्मीर के यात्रियों को बड़ी राहत, कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेगा रेलवे

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आपात स्थिति का हवाला देकर अमरनाथ यात्रियों और सैलानियों को अपनी यात्रा से अविलंब लौटने को कहा है। इसी के बाद से कश्मीर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का लौटना लगातार जारी है। रेलवे ने इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए यह कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेने का फैसला किया है। रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों से आरक्षित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों से मंगलवार तक कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेने का एलान किया है। शनिवार को रेलवे मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि अन्य जगहों से इन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से भी टिकट कैंसिल कराने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सिर्फ लिपिकीय शुल्क देना होगा।

सूत्रों ने बताया कि इसे लागू करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉमेंशन सिस्टम (सीआरआईएस) को अपडेट करने की जरूरत है। इसके अपडेट होने के बाद ही यात्री रविवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले, एअर इंडिया ने भी 15 अगस्त तक श्रीनगर से जुड़ी अपनी सभी उड़ानों के लिए यात्रियों द्वारा उनके कार्यक्रम में बदलाव या उड़ान रद्द होने की स्थिति में कैंसिलेशन शुल्क माफ करने की घोषणा की थी। एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने जम्मू की उड़ानों के लिए कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग पर चार्ज हटा लिए हैं। उधर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, शांति बनाए रखे।

आसमान छूते विमान किराये पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सख्त रुख

हालांकि, एयर टिकट के अधिक चार्ज होने का भी मामला सामने आया जिसके बाद किराए को नियंत्रण में में रखने की अपील विमान मंत्रालय ने की। मंत्रालय ने विमानन सेवा प्रदाता कंपनियों से बढ़ते किराये पर लगाम लगाने को कहा है। दरहसल, अमरनाथ यात्रियों और टूरिस्ट्स के लिए जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद श्रीनगर से उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है। श्रीनगर से जम्मू, दिल्ली या दूसरे स्थानों के लिए शनिवार और रविवार की सभी फ्लाइट्स की टिकटें बुक हो चुकी हैं और कुछ सीटें बची हैं तो उनके लिए यात्रियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।