रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, वेटिंग टिकट कन्फर्म होने के कितने चांस, इसकी जानकारी देगा आपको

हर बार ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको कन्फर्र्म टिकट मिले यह पक्का नहीं है। लेकिन अब रेलवे ने ऐसी सुविधा चालू कर दी है जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने के कितने चांस है। यह सब आईआरसीटीसी वेबसाइट की नई पूर्वानुमान सेवा का कमाल है।

मध्यरात्रि से आईआरसीटीसी वेबसाइट में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें यात्री यह भी जान सकेंगे कि उनके वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने का कितना चांस है। इस नई तकनीक को केंद्रीय रेलवे सूचना प्रणाली (क्रिस) ने तैयार किया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रतीक्षा सूची भविष्यवाणी की सुविधा के अनुसार, कोई भी व्यक्ति वेटिंग लिस्ट या आरएसी टिकटों के कन्फर्म होने की भविष्यवाणी कर सकेगा।
दरअसल यह भविष्यवाणी बुकिंग ट्रेंड पर आधारित होगी।

अधिकारियों ने कहा कि इसका विचार सबसे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल को आया। पिछले साल उन्होंने आईआरसीटीसी पर पूर्वानुमान सेवा को लागू करने के लिए एक साल की समय सीमा दी थी।