उदयपुर के लोगों को मिली रेलवे से बड़ी राहत, सीधी कटरा के लिए मिलेगी ट्रेन, मां वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान

राजस्थान में उदयपुर के लोगों को रेलवे से बड़ी राहत मिली हैं जिसके तहत मां वैष्णो देवी के दरबार में जाने के लिए उदयपुर के लोगों को अब अजमेर, इंदौर, कोटा या जयपुर जाने की बजाय सीधे उदयपुर से ट्रेन मिल पाएगी। नवरात्र शुरू होने से पहले उदयपुर से सीधी ट्रेन कटरा के लिए रवाना होने जा रही हैं। हालांकि, अभी तक इसके शुरू होने की तारीख तय नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। यह ट्रेन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलकर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। उदयपुर से रोजाना चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने के बाद मेवाड़वासियों का मां वैष्णो देवी जाना काफी आसान हो जाएगा।

प्रारंभिक शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नम्बर 04033 उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 6.40 बजे चलकर रात 8.05 बजे पुरानी दिल्ली, रात 11.50 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन सुबह 9.20 बजे कटरा पहुंचेगी। उसी दिन फिर वापसी में ट्रेन कटरा से दोपहर 2.05 बजे चलकर रात 12.28 बजे अम्बाला कैंट, सुबह 4.30 बजे पुरानी दिल्ली और शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उदयपुर से कटरा तक कुल 1332 किलोमीटर का सफर 26 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे और कुल 38 ठहराव होंगे।