कोहली के सामने फैन ने चिल्‍लाकर कहा, किसानों के हक के लिए खड़े हो कप्‍तान, देखें वीडियो

किसान आंदोलन को खेल जगत से भी समर्थन मिल रहा है। देश में यह आंदोलन जोर पकड़ रहा है और अब इसकी गूंज विदेशों में भी सुनाई देने लगी है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मंगलवार को सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच के दौरान भी किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दी। यहां तक कि फैंस ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) से इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा। टीम इंडिया इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है, जिसका आगाज 27 नवंबर को वनडे मैच से हुआ था। तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली गई। तीसरे टी20 मैच से पहले स्‍टेडियम में मौजूद एक युवा फैन ने गुस्‍से में कोहली की तरफ चिल्‍लाकर किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा। दरअसल अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्‍य ने इस आंदोलन को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में फैंस उनसे उम्‍मीद लगाए बैठे हैं।

फैन ने कोहली को कहा कि उन्‍हें किसानों के हक के लिए खड़े होना चाहिए। फैन ने किसान एकता जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए। ऑस्‍ट्रेलिया में भारत में चल रहे किसान आंदोलन की इस गूंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त वायरल हो रहा है।

दरअसल कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच टकराव और बढ़ गया है। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को सिरे से खारिज कर दिया। किसान नेताओं ने इसके साथ ही ऐलान भी कर दिया है कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने आंदोलन तेज करने की रुपरेखा भी तय की है।

बता दें कि सरकार ने आज सुबह किसानों को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें MSP को लेकर गारंटी की बात की गई थी। उम्मीद थी कि बात बन जाएगी, लेकिन किसानों ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। सरकार की ओर से मिले प्रस्ताव के बाद किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग की। कृषि कानूनों के विरोध में किसान 14 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हैं। सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है।सभी बातचीत बेनतीजा रही। आज छठे दौर की वार्ता होनी थी, लेकिन उससे पहले मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह की किसान नेताओं से मुलाकात हुई। ये बातचीत भी बेनतीजा रही। जिसके बाद किसान नेताओं ने आज होने वाली वार्ता को स्थगित करने की बात कही।