नई दिल्ली। ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।
यह इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक के बाद आया है, जहां विपक्षी नेताओं ने सीट-बंटवारे, संयुक्त अभियान खाका और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इंडिया ब्लॉक की बैठक पहले 6 दिसंबर को होनी थी, लेकिन ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और अरविंद केजरीवाल जैसे कई प्रमुख नेताओं के यह कहने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा कि वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।
चौथी बैठक 13 दिसंबर की लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन पर विरोध प्रदर्शन करने और नारे लगाने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के 141 सांसदों को सदन से निलंबित किए जाने की पृष्ठभूमि में हो रही है, जो एक सत्र में सबसे अधिक है।
गौरतलब है कि I.N.D.I.A. गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में हो रही है। इस बैठक के लिए कई विपक्षी दलों के नेता सोमवार को ही राजधानी में पहुंच गए थे। इस गठबंधन की पहली तीन बैठकें क्रमश: पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई थीं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल हुए हैं।
इस बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 मेंबर्स की नेशनल एलायंस कमेटी बनाई है। अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं। वहीं मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी उठाया गया है। यह सुझाव दिया गया है कि विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट होकर लड़ेगा। इंडिया गठबंधन की बैठक जारी है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विपक्षी नेताओं के बीच EVM को लेकर भी चर्चा हुई है।