पीएम मोदी ने अटलजी को पीछे छोड़ा, सातवीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा; नेहरूजी लिस्ट में टॉप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर सातवीं बार तिरंगा फहराया। बतौर प्रधानमंत्री सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के पीछे लाखों बेटे-बेटियों का त्याग और बलिदान है। आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है।

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ दिया। अटलजी पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था। लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में मोदी चौथे नंबर पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार लाल किले से झंडा फहराया था। दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी हैं, जिन्हें 16 बार यह मौका मिला। जबकि मनमोहन सिंह (10 बार) तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, राजीव गांधी ने 5 बार लाल किले से झंडा फहराया था।

पहले स्वतंत्रता दिवस पर 16 अगस्त को फहराया गया था तिरंगा

14-15 अगस्त की रात को भारत को आजादी मिली थी, लेकिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराया गया था। इसके बाद से ही हर साल लाल किले से तिरंगा फहराने की परंपरा शुरू हुई।

प्रधानमंत्री --------- कार्यकाल ------- कितनी बार तिरंगा फहराया?

जवाहरलाल नेहरू ------ अगस्त 1947 से मई 1964 ------ 17 बार : 1947-1963
लाल बहादुर शास्त्री ------ जून 1964 से जनवरी 1966 ------ 2 बार : 1964-1965
इंदिरा गांधी ------ जनवरी 1966 से मार्च 1977 और जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 ------16 बार : 1966-1976 और 1980-1984
मोरारजी देसाई ------ मार्च 1977 से जुलाई 1979 ------ 2 बार : 1977-1978
चरण सिंह ------ जुलाई 1979 से जनवरी 1980 ------ 1 बार : 1979
राजीव गांधी ------ अक्टूबर 1984 से दिसंबर 1989 ------ 5 बार : 1985-1989
वीपी सिंह ------ दिसंबर 1989 से नवंबर 1990 ------1 बार : 1990
पीवी नरसिम्हा राव ------ जून 1991 से मई 1996 ------ 5 बार : 1991-1995
एचडी देवेगौड़ा ------ जून 1996 से अप्रैल 1997 ------1 बार : 1996
इंद्रकुमार गुजराल ------ अप्रैल 1997 से मार्च 1998 ------ 1 बार : 1997
अटल बिहारी वाजपेयी ------ मई 1996 से जून 1996 और मार्च 1998 से मई 2004 ------ 6 बार : 1998-2003
मनमोहन सिंह ------मई 2004 से मई 2014 ------10 बार : 2004-2013
नरेंद्र मोदी ------ मई 2014 से अब तक ------ 7 बार : 2014-2020

इनको नहीं मिला मौका

गुलजारीलाल नंदा दो बार 13-13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने। पहली बार 27 मई से 9 जून 1964 तक और दूसरी बार 11 जनवरी से 24 जनवरी 1966 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। वहीं, चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक करीब 8 महीनों तक प्रधानमंत्री रहे। लेकिन, इन दोनों को लाल किले से झंडा फहराने का मौका नहीं मिला।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, लद्दाख में चीन के साथ विवाद, कोरोना महामारी जैसे अहम मुद्दों का जिक्र किया। लाल किले से अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश की बेटियों को भी सलाम किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर सरकार समीक्षा कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों की शादी की सही आयु क्या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है। उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र को लेकर भी उचित फैसले लिए जाएंगे।