अजमेर : पटवारी भर्ती में अभ्यर्थियों को हो गया गलत परीक्षा केन्द्र का आबंंटन, अफसरों की मुस्तैदी आई काम

बीते दिन जिले में कई केंद्रों पर पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। लेकिन इस बीच अजमेर में रविवार को दूसरे दिन चाैथे चरण में विभाग की बड़ी चूक सामने आई जहां अभ्यर्थियों को गलत परीक्षा केन्द्र का आबंंटन कर दिया गया जिसमें अफसरों की मुस्तैदी काम आई और समय रहते समस्या का निवारण कर लिया गया। परीक्षा शुरू होने में करीब दो घंटे शेष थे। कलेक्ट्रेट स्थित परीक्षा नियंत्रण कक्ष में सहायक नोडल अफसर बीएल मंडरावलिया और इंचार्ज सतीश सैनी को दोपहर करीब 12.30 बजे ही जयपुर से सूचना पहुंच गई कि अजमेर के 5 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का गलत आबंंटन हो गया है।

चौथे चरण के 5 सेंटरों के करीब 900 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सेंटर नाम व पता गलत जारी कर दिए गए। बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड में दिए गए सेंटरों पर बहुत से अभ्यर्थी पहुंच भी गए, लेकिन बोर्ड ने ही गलती को पकड़ा। बोर्ड ने समय रहते ऐसे अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर मैसेज कर उन्हें मूल सेंटर पर पहुंच कर परीक्षा देने के लिए कहा। सेंटरों के नाम व पते भी अपडेट कर भेजे गए। इधर, एक बार फिर कलेक्ट्रेट के परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लगे अफसरों ने मुस्तैदी दिखाई और सरकारी वाहनों से अभ्यर्थियों को उनके मूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था।