नोएडा : कोरोना संक्रमितों से जुड़ी बड़ी लापरवाही, सामान लेने घर गए 20 फीसदी लोग लौटे ही नहीं

वर्तमान समय में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंता बढ़ाने वाला हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि कोरोना संक्रमितों से जुड़ी सभी सावधानियां बरती जाए। लेकिन नोएडा के जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों से जुड़ी बड़ी लापरवाही देखने को मिली। सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार कोरोना की एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए गए 162 में से करीब 100 संक्रमितों को अपना सामान लेने स्वयं घर भेजा गया और उनमें से 20 फीसदी लोग लौटे ही नहीं। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता हैं कि संक्रमितों की इस समय की गई गलती दूसरों पर भारी पड़ सकती हैं।

जिला अस्पताल में 26 जून से एंटीजन जांच शुरू हुई। बुधवार तक 3339 मरीजों की जांच में 162 संक्रमित मिले। जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एंटीजन की जांच होने में करीब आधे घंटे का वक्त लगता है। कर्मचारी ने नमूला लेकर संदिग्धों को छो़ड़ दिया। कहा गया कि संक्रमित होने पर फोन से जानकारी दी जाएगी। आवश्यकता पड़े तो घर जाकर सामान पैक कर लें। करीब 100 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं कुल संक्रमितों में से 20 फीसदी मरीज ऐसे थे जो लौटकर ही नहीं आए।

उन्होंने जो नंबर जिला अस्पताल में मुहैया कराया था या तो वह गलत था या फिर किसी ने उठाया नहीं। जब ज्यादा फोन किया तो मोबाइल बंद कर लिया। हालांकि कुछ मरीजों ने गंभीरता दिखाई और खुद ही भर्ती होने के लिए आ गए।

कोशिश की जाती है कि मरीज को तुरंत आइसोलेट किया जाए। मरीज को कुछ समय के लिए सामान लाने के लिए घर भेज दिया जाता है। एक-दो वहीं घूमते रहते हैं। लक्षण वाले मरीज को वहीं रोकने की कोशिश की जाती है। अस्पताल में इतनी जगह नहीं है कि सभी मरीजों को एक साथ रोककर रखा जा सके।
-डॉ. वीर बहादुर ढाका, सीएमएस, जिला अस्पताल