जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राजस्थान में गैंगस्टर्स को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है। गैंगस्टर्स और बदमाशों के ठिकानों पर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह से ही दबिश दी जा रही है। कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है। यहां तक की सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो, लाइक और उनकी पोस्ट पर कमेंट करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग के बाद पुलिस अफसरों के गैंगस्टर्स और कुख्यात बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसलिए प्रदेशभर में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्यवाही शुरू की गई है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में गैंगस्टर्स के खिलाफ 3 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बुधवार अलसुबह से प्रदेशभर में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस ऑपरेशन की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सभी रेंज आईजी को सौंपी गई है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व स्थानीय पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। इसके तहत आर्म्स, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट, एचएस, हार्डकोर, स्थाई वारंटी, उद्घोषित, इनामी व जघन्य अपराधों में वांछित असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल ने महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार और अपराधियों के खिलाप कार्यवाही किए जाने की प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने गैंगस्टर्स के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एंटी टास्क फोर्स भी गठित करवाई है। इसका प्रभार आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन को बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस शासन में भी डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश में असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए हजारों बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा गया था।
कोटा पुलिस ने भी चलाया था अभियानइससे पहले 25 दिसंबर को कोटा पुलिस ने एक ही दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 106 सक्रिय बदमाशों की गिरफ्तार कर उनको जेलों में ठूंस दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में पकड़े गए बदमाशों में से एक पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित है। वहीं इनमें कई हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं। इनको पकड़ने के लिए कोटा पुलिस के 250 से अधिक अधिकारियों और जवानों ने शहर सहित आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ दबिशें दी। इससे बदमाशों में हड़कंप मच गया था।
58 टीमें बनाई गई थीकोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों और थानाप्रभारियों के नेतृत्व में 242 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 58 टीमें बनाई गई थी। उसके बाद बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। धरपकड़ की इस कार्रवाई 73 वांछित अपराधी और 33 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।