पाकिस्तानी Pakistan प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan द्वारा भारत सरकार के बारे में दिए बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस Congress ने कहा कि इमरान वहां की सेना और आईएसआई के मुखौटा हैं। उन्हें भारत की सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendrs Modi के बारे में ‘अपशब्द’ कहने का कोई अधिकार नहीं है। दरहसल, प्रधानमंत्री खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘शांति वार्ता फिर से शुरू किये जाने के लिए मेरे आह्वान पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक रूख से निराश हूं।’ भारत द्वारा विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैंने अपने पूरे जीवन देखा है कि छोटे लोग बड़े पदों पर आसीन रहे हैं और उनके पास बड़ी तस्वीर देने का दृष्टिकोण नहीं हैं।’
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इमरान का जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद हैं। जो आतंकवाद का जन्मदाता हैं उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले। यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता।'
उन्होंने कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां हमेशा शांति और भाईचारा पनपा है। जबकि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। वहां की सरकार और इमरान खान सेना एवं आईएसआई का मुखौटा है। इमरान कश्मीर की राग अलाप रहे हैं। हम उनकी बात को खारिज करते हैं।’