नागौर : सटोरियों के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 18 लाख के हिसाब के साथ 6 गिरफ्तार

आईपीएल के बाद से पुलिस लगातार मुस्तैदी के साथ सटोरियों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में पुलिस ने बुधवार को कुचामन में करवाई की और 18 लाख के हिसाब के साथ 6 को गिरफ्तार किया हैं। DST प्रभारी वीडी शर्मा ने बताया कि जिला साइबर सेल टीम द्वारा IPL क्रिकेट मैचों पर कुचामन में सट्‌टा लगाने की सूचना मिली थी। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम की ओर से कुचामन में तीन मकानों में दबिश देते हुए कार्रवाई की। DST प्रभारी वीडी शर्मा ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में पकडे गए इन सभी सटोरियों ने अपने मुखिया बुकी व इस अवैध धंधे के संचालनकर्ता का नाम सनी और राहुल होना बताया है। सभी सटोरियों से कुचामन पुलिस पूछताछ कर रही है।

कार्रवाई के दौरान तीनों जगहों से सद्दाम पुत्र मो।बिलाल (30) निवासी सुजानगढ़, राहुल शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (31) निवासी कुचामन सिटी, नवनीत शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी कुचामन सिटी, हिमांशु शर्मा पुत्र महेश कुमार (22) वर्ष निवासी कुचामन सिटी, शरीफ पुत्र शौकत लीलगर (50) निवासी कुचामन सिटी व चेतन गुर्जर पुत्र कालू राम गुर्जर (38) निवासी बुडसू को गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी के पास 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक के 18 लाख 35 हजार 767 रुपए का ऑनलाइन रिकॉर्ड का हिसाब मिला है। इसके अलावा मौके से 5 लैपटॉप, 2 LED TV, 10 स्मार्टफोन, 14 कीपैड फोन, 3 केलकुलेटर, 2 नेट मॉडम, 2 नेट डोंगल,1 बुकी सेट बॉक्स लाइन देने के लिए,1 डिश छतरी व अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों और मौके से जब्त सामान को कुचामन पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया है।