मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, 3 फीसदी बड़ी संपत्ति, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन-कौन

IIFL Wealth-Hurun India की अमीर अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे शीर्ष पर रहे हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 3 फीसदी इजाफे के साथ अब 3,80,700 करोड़ रुपये हो गई है।

वही दूसरे नंबर पर लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एंड फैमिली है, जिनकी संपत्ति 1,86,500 करोड़ रुपये है। इनकी दौलत में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,17,100 करोड़ रुपये रही है।

आर्सेलर मित्तल के CEO लक्ष्मी निवास मित्तल चौथे नंबर पर है, इनकी संपत्ति में 6 फीसदी घटकर 1,07,300 करोड़ रुपये रही है।

पांचवें स्‍थान पर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी है। इनकी संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी का उछाल के साथ 94,500 करोड़ रुपये हो गई है।

उदय कोटक छठे स्‍थान पर हैं, इनकी संपत्ति में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। उनके पास कुल 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

पूनावाला समूह के अध्यक्ष साइरस एस पूनावाला 7वें पायदान पर हैं। इनकी संपत्ति में 22 फीसदी का उछाल आया है। उनके पास कुल 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है

सापूरजी पल्लोनजी समूह के प्रमुख साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 8वें स्थान पर है। इनकी संपत्ति में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। उनके पास कुल 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

9वें नंबर पर शापोरजी पल्लोनजी हैं। पिछले साल के मुकाबले इनकी सम्पति में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 76,800 करोड़ रुपये आंकी गई है।

10वें नंबर में सन फॉर्मास्यूटिकल के दिलीप सांघवी हैं। इनकी संपत्ति पिछले एक साल में करीब 22 फीसदी घटी है। इनकी कुल संपत्ति 71,500 करोड़ रुपये है।

इस बार की सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है। 2018 में यह संख्या 831 थी। रिपोर्ट के अनुसार 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं। दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है, जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं।