ईवीएम मुद्दा नहीं सुलझा तो लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत सकती है 400 सीटें: सैम पित्रोदा

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने गुरुवार को ईवीएम को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ईवीएम से जुड़े मुद्दे को नहीं सुलझाया गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव भारत की किस्मत का फैसला करने वाला होगा। बता दें कि विपक्ष के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आशंका जाहिर कर चुके हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

ईवीएम को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पित्रोदा ने एक एनजीओ की 'द सिटीजन्स, कमीशन ऑन इलेक्शन' की रिपोर्ट का हवाला दिया। जिनमें वीवीपैट के मौजूदा डिजाइन में बदलाव की सिफारिश की गई थी ताकि असल में इसे वोटरों द्वारा सत्यापित बनाया जा सके। पित्रोदा ने कहा कि 'पहले मैंने इस बात का इंतजार किया कि चुनाव आयोग इस पर कुछ करेगा लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो मैंने इसके खिलाफ बोलने का फैसला किया। मुझे लगता है कि इस रिपोर्ट के आधार पर लोगों में ईवीएम को लेकर विश्वास की कमी है और चुनाव आयोग को इस विश्वास को बहाल करने के लिए कदम उठाने चाहिए।' पित्रोदा ने कहा कि 'मुझे लगता है कि देश में लोकतंत्र पटरी से उतर गया है और हम बहुत ज्यादा अधिनायकवादी बन गए हैं। यह सिर्फ वन मैन शो है।'

ईवीएम को लेकर सवाल उठाते रहे हैं विपक्षी नेता

चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर हैकाथोन का भी आयोजन किया था, जिसमें सभी दलों से ईवीएम को लेकर उनकी आशंकाएं साफ करने की कोशिश की गई थी। हालांकि इसके बावजूद कई विपक्षी नेता, जिनमें कांग्रेस नेता भी शामिल हैं, ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस के कई नेताओं ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस की मांग है कि ईवीएम के साथ 100 प्रतिशत वीवीपैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों का इस्तेमाल किया जाए और वोट के बाद पर्ची बॉक्स में गिरने के बजाय मतदाता को मिलनी चाहिए।