देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई के प्रबंध संचालक पद से चंदा कोचर ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पद छोड़ दिया है। आपको बता दें कोचर के खिलाफ वीडियोकॉन समूह को गलत तरीके से कर्ज देने का आरोप लगा था। इस मामले में चंदा और उनके पति के शामिल होने की आशंका की लंबे समय से जांच हो रही है। आईसीआईसीआई बैंक बोर्ड पिछले कुछ महीनों से नए प्रबंध संचालक की तलाश में था। तभी से यह माना जा रहा था कि चंदा जल्द ही पद से हटाई जा सकती हैं। लेकिन 4 अक्टूबर को उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया। आपको बता दें कि इससे पहले चंदा कोचर वीडियोकॉन कर्ज मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया था और उनकी जगह संदीप बक्शी को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ COO) नियुक्त किया गया था।
संदीप बख्शी आईसीआईसीआई Prudential Life Insurance के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और हाल ही में बख्शी को आईसीआईसीआई बैंक मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ COO) बनाया गया था। बख्शी ने 1986 में आईसीआईसीआई लिमिटेड में अपने करियर की शुरुआत की थी। संदीप बख्शी की जगह एनएस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंसियल लाइफ इन्शुरन्स का सीईओ एमडी बनाया गया है।
आपको बता दे कि बैंक पर आरोप है कि इसने वीडियोकॉन ग्रुप का पक्ष लेकर उसे ऋण सुविधा दी जिसमें नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोचर के पति की कंपनी को यह ऋण दिया गया। इस मामले में आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में दीपक कोचर को नोटिस जारी किया था। कोचर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति हैं। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़ा है।