अपने लिए कुछ माँगने जाने से बेहतर, मैं मरना समझूँगा: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा ने मोहन यादव को अपना नया मुख्यमंत्री नामित किया है। इस प्रकार से पिछले 19 सालों से मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की विदाई हुई है। मुख्यमंत्री पद के हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग करता रहूंगा। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया।

पत्रकारों ने शिवराज से मुख्यमंत्री पद को लेकर एक सवाल पूछा। इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझसे उस दिन इस संदर्भ में पूछा गया कि बाकी दिल्ली में हैं, आप दिल्ली जायेंगे क्या? एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर, मैं मरना समझूंगा। वो मेरा काम नहीं है।” शिवराज के बयान के बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे।

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेतृत्व के पक्ष में बात रखी कि पार्टी ने उन्हें 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा ने उन्हें सब कुछ दिया, इसलिए अब पार्टी को लौटाने का वक्त आ गया है।

'लाडली' के बाद 'लखपति' योजना की तैयारी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि लाडली बहना योजना के बाद अब वह लखपति बहना योजना पर काम करने वाले हैं। इसके लिए वह पूरा दम लगाएंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में नए सीएम के एलान के एक दिन बाद शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनकी लाड़ली बहनें पहुंचीं और फूट-फूट कर रोने लगीं। महिलाओं को रोता देख सीएम शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए। वहीं विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह ने खुद यह स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं और मेरा पद मामा का है।