हैदराबाद : दो ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर, 30 यात्री घायल, रेस्क्यू जारी

हैदराबाद में सोमवार सुबह दो ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर हो गई है। ये हादसा कचीगुडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। इस हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनमें 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। फिलहाल कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया और ट्रैक को खाली कराने की कोशिश की जा रही है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक MMTS ट्रेन ने पहले से ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोंगु एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि ये हादसा सिग्नल फेल होने की वजह से हुआ। घटना के बाद कई ट्रेनों की समय में फेरबदल किया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को लोकल (एमएमटीएस) ट्रेन ने टक्कर मार दी। सिग्नल की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।