हैदराबाद एनकाउंटर पर उठे सवाल, पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नेशनल हाइवे-44 पर महिला वेटनरी डॉक्टर से दरिंदगी के बाद जला दिया गया था। पुलिस ने गुरुवार देर रात उसी जगह पर चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया। बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर जहां ये एनकाउंटर हुआ है अब वहां पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। हैदराबाद में एनकाउंटर की खबर आग लगने की तरह फैली और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे हैं। स्थानीय लोग लगातार हैदराबाद पुलिस के समर्थन में नारे लगा रहे हैं, लोग ‘हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा किए गए इस एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया जानिए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। महिला के नाम में कोई भी पुलिस एनकाउंटर करना गलत है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'एनकाउंटर हमेशा ठीक नहीं होते हैं। इस मामले में पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी बंदूक छीन कर भाग रहे थे। ऐसे में शायद उनका फैसला ठीक है। हमारी मांग थी कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत। हम चाहते थे कि स्पीडी जस्टिस हो। पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए। आज लोग एनकाउंटर से खुश हैं, लेकिन हमारा संविधान है, कानूनी प्रक्रिया है।'

वही बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, 'धन्यवाद हैदराबाद पुलिस, यह बलात्कारियों से निपटने का तरीका है। आशा है अन्य राज्यों की पुलिस आपसे सीख लेगी।'

इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बलात्कारियों में दहशत पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेनी चाहिए। मैं जब मुख्यमंत्री थी तब अपनी पार्टी के आरोपी लोगों को भी जेल भेजा था। उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को अपना रवैया बदलना चाहिए।

मुख्य आरोपी की मां ने कहा था बेटे को जिंदा जला दो

इसके पहले एक आरोपी चेन्ना केशवल्लु की मां ने कहा था कि मेरे बेटे को उसी तरह जिंदा ही जला दिया जाए जिस तरह उसने युवा महिला चिकित्सक को जलाया था। जब मीडिया के लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसकी मां से पूछा कि आपके हिसाब से बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि जैसा उन लोगों ने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। केशवुलु को चाहे जला दो या फिर फांसी ही दे दो। श्यामला नाम की इस महिला ने आगे कहा कि उनकी भी एक बेटी है और इस नाते वह समझ सकती हैं कि पीड़िता डॉक्टर का परिवार किस तकलीफ से गुजर रहा है। श्यामला ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब पुलिस उनके बेटे को पूछताछ के लिए लेकर गई तो उनके पति इस घटना को जानने के बाद बहुत हताश हो गए और उन्होंने घर ही छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि केशवुलु शादी शुदा है और साल भरे पहले ही उसकी शादी हुई है। यह शादी उसकी पसंद की लड़की से ही की गई।

क्या है पूरा मामला

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3:30 बजे एनकाउंटर कर दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी। पुलिस पूरे घटना को आरोपियों की नजर से समझना चाह रही थी। कहा जा रहा है कि इसी दौरान इन चारों ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस के सामने गोली चलाने के अलावा कोई चारा नहीं था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गोलियां बरसा दी। देखते ही देखते चारों आरोपी वहीं ढेर हो गए।