राजस्थान के पाली जिले में एक कमरे में दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना शहीद नगर कॉलोनी की है, जहां बेटे ने माता-पिता को लगातार कॉल किया, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो वह घर पहुंचा। कमरे में दोनों अचेत अवस्था में मिले। पुलिस का कहना है कि कमरे में जलती अंगीठी की वजह से दम घुटने से मौत की आशंका है, लेकिन मृतकों के साथ कमरे में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है।
कमरे में मिले दंपती के शवकोतवाली थाना इंचार्ज किशोर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान घेवरदास (53) पुत्र लक्ष्मी दास और उनकी पत्नी इंद्रा देवी (48) के रूप में हुई है। कमरे में अंगीठी के धुएं से दम घुटने को मौत की संभावित वजह माना जा रहा है। हालांकि, परिजनों ने मौत के कारणों की गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
बेटे ने दी घटना की जानकारीघेवरदास के बेटे प्रकाश ने बताया कि सुबह 8 बजे उसने माता-पिता को फोन किया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा, तो वह घर गया। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, वह ऊपर के दरवाजे से अंदर पहुंचा। कमरे में मामा सुंदरदास भी सो रहे थे। सुंदरदास ने दरवाजा खोला और प्रकाश ने माता-पिता को जगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अचेत थे। उन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
'मामा को कुछ क्यों नहीं हुआ?'प्रकाश ने कहा कि पुलिस का कहना है कि कमरे में अंगीठी जलाने की वजह से दम घुटा होगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि उसी कमरे में सो रहे मामा को कुछ क्यों नहीं हुआ। कमरे में अंगीठी जरूर थी, लेकिन वह जल नहीं रही थी। इस बात का पता नहीं चल पाया कि अंगीठी रात में जलाई गई थी या नहीं।
पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारघटना के बाद से परिवार सदमे में है और मौत की सही वजह जानने की मांग कर रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव फिलहाल मोर्चरी में रखे गए हैं।