सब्जी लाना भूल गया पति, नाराज पत्नी ने डीजल डाल कर खुद को लगाई आग, मौत

धौलपुर जिले के सैपऊ क्षेत्र के कैथरी गांव में एक बेहद दुखद और शोकपूर्ण घटना घटी, जब एक पत्नी ने मामूली विवाद के बाद खुद को आग लगा ली। यह घटना सोमवार रात की है, जब रघुवीर सिंह, जो धौलपुर में ऑटो चलाते हैं, अपने गांव लौटे थे। पत्नी ने उन्हें सब्जी लाने के लिए फोन किया था, लेकिन वह बाजार से सब्जी लाने की बात भूल गए। जब वह घर पहुंचे, तो पत्नी ने सब्जी के बारे में पूछा और पति ने उसे बताया कि वह इस बार सब्जी लाने में असमर्थ रहे।

यह सुनकर पत्नी इतनी गुस्से में आ गई कि उसने कमरे में जाकर डीजल डालकर खुद को आग लगा ली। आग की लपटों को देख घर में अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया। गंभीर रूप से जलने के कारण महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 22 साल की लक्ष्मी की दुखद मौत हो गई।

पत्नी की अचानक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। पति रघुवीर सिंह ने बताया कि वह सिर्फ सब्जी लाने में चूक गए थे, और उन्हें कभी नहीं लगा था कि इस मामूली सी बात से ऐसा खतरनाक हादसा हो जाएगा।

पुलिस ने कहा- महिला ने खुद पर डीजल डालकर आत्महत्या की

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। हवलदार प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिला अस्पताल जाकर महिला के पर्चा बयान लिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि महिला ने पति से हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर खुद पर डीजल डाल लिया और आग लगा ली। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया है। हालांकि, इस घटना के संबंध में अभी तक महिला के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। हवलदार प्रेम सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस इस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि सही तथ्य सामने आ सकें।