जोधपुर : SI परीक्षा के पेपर का जुगाड़ करने के लिए पत्नी ने बनाया गहने बेचने का प्लान, पति ने दर्ज कराया केस

जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं कि वह SI परीक्षा के पेपर का जुगाड़ करने के लिए गहने बेचने का प्लान कर रही हैं। युवक ने उसकी पत्नी सहित 5 लोगों के साथ छल कपट कर के करीब 70 तोला सोना, 2 किलो चांदी के आभूषण व 8 लाख नकद चोरी छुपे घर से ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू की है। युवक ने रिपोर्ट में बताया कि धोखे में रखकर उसने शादी की। फिर विश्वास में लेकर परिवादी व उसके परिवार की संपत्ति को मौका पाकर पत्नी ने चोरी कर ली। थानाधिकारी हुकुम गिरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच एएसआई मुकेश कुमार मीणा ने शुरू की।

थानाधिकारी हुकम गिरी के अनुसार सुशील पुत्र रामनिवास जाट निवासी बोरुंदा द्वारा एसीजेएम कोर्ट पीपाड़ शहर में दर्ज इस्तगासा के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी शादी 31 जनवरी 2020 को लीला पुत्री परसाराम बड़ौदा निवासी खांगटा के साथ हुई। 7 मई 2021 को उसकी पत्नी एसआई परीक्षा की तैयारी का कह कर राजी खुशी घर से पीहर गई। जाते समय संपूर्ण स्त्री धन पहन कर गई थी। बाद में पत्नी को घर आने के लिए कहा तो उसने विभिन्न बहाने बनाकर आने से मना कर दिया। अलमारी में रखे प्रार्थी की मां के गहने 65 से 70 तोला सोना के व 2 किलो चांदी के आभूषण, करीब 8 लाख नकद चोरी कर लिए। चोरी कर कोटा आ गई।

प्रार्थी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि परसाराम फ़ड़ौदा पुत्र सीताराम, सरोज पत्नी परसाराम, मनीष पुत्र परसाराम सभी निवासी खांगटा थाना पीपाड़ शहर, मांगीलाल पुत्र भैराराम, दिनेश पुत्र मांगीलाल जाट निवासीगण भोपालगढ़ के साथ सांठगांठ कर आभूषण एवं नकदी देने से इनकार करने लगी। रिपोर्ट में बताया कि उक्त गहने व रुपए वापस लाने का बोला तो उसने कहा कि वह एसआई के पेपर का जुगाड़ करने के लिए गहने बेचकर पेपर खरीदने का प्लान बनाया था। उसे बदनाम कर मानहानि करने, झूठे मामले में फंसाने सहित जान से मारने की धमकियां देने लगी।