MP: पत्नी को खेत में ले गया दिव्यांग पति, मौका देखते ही गड़ासे से काट दिए हाथ-पैर

मध्य प्रदेश के रीवा में एक दिव्यांग पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पारिवारिक कलह में पति ने अपनी पत्नी के हाथ-पैर को गड़ासे से काट डाले। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मामला रीवा जिले रायपुर कर्चुलियान थाना के सेंदुरा गांव का है। पुलिस ने आरोपी पति पर 307 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

रामकलेश कोरी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी लल्ली कोरी के हाथ-पैर को गड़ासे से काट डाला। लल्ली गुजरात में रह कर नौकरी करती थी और कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटकर आई थी।
इसके बाद से घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गई। रविवार को पति रामकलेश पत्नी लल्ली को खेत में ले गया था। अनहोनी से बेखबर लल्ली को रामकलेश की नियत पर कोई संदेह नहीं था, लेकिन आरोपी पति पहले से ही योजना बनाकर रखी थी। उसने गड़ासा छिपा रखा था और जैसे ही मौका मिला गड़ासे से ताबड़तोड़ वार करके पत्नी के हाथ पैर-काट डाले।

पत्नी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। घटना के बाद पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी पति एक हाथ से दिव्यांग है। उसने पत्नी के हाथ पैर पर क्यों हमला किया? इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पत्नी को गंभीर हालत में इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घायल महिला के हाथ-पैर जब्त कर हॉस्पिटल ले आयी और यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हाथ-पैर जोड़ दिए। अब महिला की हालत खतरे से बाहर है।