कोरोना वायरस के चलते हंगरी ने यात्रियों के लिए बंद कीं सीमाएं

हंगरी यूरोप का नया देश है जिसने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक जीवन पर पाबंदियां लगाई हैं। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने सोमवार को संसद में दिए भाषण में कहा, ‘‘हम यात्रियों के लिए सीमाओं को बंद कर रहे हैं। इसपर समन्वय करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बात चल रही है। इससे भविष्य में केवल हंगरी के नागरिक ही देश में प्रवेश कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार सोमवार आधी रात से सभी सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।

ऑर्बन ने कहा, ‘‘मनोरंजन स्थल, सिनेमा, सांस्कृतिक संस्थान बंद होंगे। रेस्तरां और कैफे स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे तक ही खुले रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जाती है हालांकि, उनके बाहर निकलने पर रोक नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि हंगरी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 39 मामलों की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बता दे, स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब 1000 नये मामले आए। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में आपात स्थिति के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने बताया कि सोमवार को करीब 1000 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,744 हो गई है। उन्होंने बताया कि नौ और मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या 297 तक पहुंच गई है। हालांकि, गत सप्ताहांत के मुकाबले यह संख्या कम है क्योंकि शनिवार और रविवार के बीच 2,000 नये मामले आए थे और 100 लोगों की मौत हुई थी।