रात के अंधेरे में नेपाल से आते दिखाई दिए लड़का और लड़की, पूछताछ करने पर हुआ मानव तस्कर का खुलासा

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के सिद्धार्थनगर जिले में एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों के सामने एक चौकाने वाला मामला सामने आया जिसमें रात के अंधेरे में लड़का और लड़की नेपाल से आ रहे थे और जब उनसे पूछताछ की गई तो मामला मानव तस्कर का निकला। शादी का झांसा देकर नेपाल से एक लड़की को भारत ला रहे मानव तस्कर को कारवाई के लिए और लड़की को पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवान मंगलवार देर शाम गश्त पर थे। सीमा स्थित पिलर संख्या 36 के पास एक लड़का तथा एक लड़की रात के अंधेरे में आते दिखाई दिए। संदेह होने पर एसएसबी के जवानों द्वारा उन्हें रोककर अलग-अलग पूछताछ की गई।

मामला मानव तस्करी से जुड़ा निकला। लड़के ने अपना परिचय सोनू लोध निवासी सड़वा वार्ड नंबर चार थाना सुसपुरा जिला रूपनदेही दिया। उनसे बताया कि वह लड़की को शादी करने का झांसा देकर भारत में ला रहा था। जिसके बारे में लड़की को कोई जानकारी नहीं थी। एसएसबी जवानों ने आरोपी मानव तस्कर एवं नेपाली नाबालिग लड़की को अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएसबी एवं स्थानीय मानव सेवा संस्थान ने नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

पकड़ने वाली टीम में एसएसबी 43वीं वाहिनी के सीमा चौकी प्रभारी ककरहवा अमृत लाल, सहायक उपनिरीक्षक नोविन गोगोई, मुख्य आरक्षी गौरव कुमार, दिनेश कुमार पांडेय, आरक्षी आनंदी लाल शामिल रहे।