जोधपुर : शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, दिन व रात के तापमान में 19 डिग्री का अंतर

बीते दिनों 2-3 दिनों में धूप खिलने लगी हैं जिससे दिन और रात के पारे में बड़ा अंतर देखा जा रहा हैं और शीतलहर अपना असर दिखा रही हैं। समूचा पश्चिमी राजस्थान शीत लहर की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रात का पारा 6 डिग्री के पास बना हुआ है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन यहां बर्फीली हवाओं से निजात नहीं मिल पाई है। हालांकि आज यहां निकली तीखी धूप से सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली। इसके बावजूद सुबह शाम में गलन वाली सर्दी महसूस हो रही है।

जोधपुर में दिन व रात के तापमान में 19 डिग्री का अंतर है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़े अंतर के कारण सर्दी का अहसास अधिक हो रहा है। दिन के समय चटक धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन सूरज ढलते ही फिर सर्दी पड़ना शुरू हो जाती है। रेगिस्तान में रेतीले धोरों की मिट्‌टी जितनी तेजी से गरम होती है उतनी ही तेजी के साथ ठंडी भी हो जाती है। ऐसे में रात का तापमान कम होने के साथ सर्दी हडि्डयों को जमा रही है।

जोधपुर में कल रात पारा स्थिर रहा, लेकिन आज दोपहर में तीखी धूप निकलने से अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह शहरवासियों को गलन और ठिठुरन महसूस हुई। सुबह करीब 7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही पूर्वी हवा के असर से सर्द मौसम रहने पर सुबह शहरवासियों को गलन और ठिठुरन महसूस हुई। आज धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते फिर चली सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने के लिये मजबूर कर देती है।

इस सर्दी को फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है लेकिन तेज हवा चल जाए तो फसलों में पाला पडऩे का डर किसानों को सता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इसके बाद फिर से सर्दी का पलटवार होने पर हाड क़ंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।