Howdy Modi: एक सेल्फी ने बना दिया इस बच्चे को रातो-रात स्टार, देखे वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका (America) के ह्यूस्टन (Houston) में रविवार 22 सितंबर को हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम के तहत 50 हजार भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि रातों-रात स्टार बन गए। ऐसा ही एक बच्चा है सात्विक हेगड़े। सात्विक हेगड़े उत्तर कन्नड़ जिले का रहने वाला है। सात्विक की मां का नाम मेधा हेगड़े और पिता का नाम प्रभाकर हेगड़े है। सात्विक को योग करना काफी पसंद हैं।

9 साल का ये बच्चा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ सेल्फी लेकर चर्चा में आ गया। दरअसल, जब राष्ट्रपति ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच की ओर जा रहे थे तो वहां पारंपरिक पोशाक पहने कुछ बच्चों ने उनका स्वागत किया। इसी दौरान उनमें से सफेद रंग की पोशाक पहने एक बच्चा अलग खड़ा हुआ था। उस बच्चे के हाथ में मोबाइल था। मोदी और ट्रंप बच्चे के हाथ में मोबाइल देखकर रुक गए। उन्होंने बच्चे से कुछ पूछा भी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ गए लेकिन ट्रंप वहीं पर रुक गए। फिर प्रधानमंत्री भी वहीं पर आए और दोनों ने उसके साथ सेल्फी ली। सेल्फी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे की पीठ थपथपाई जबकि ट्रंप उससे हाथ मिलाकर आगे बढ़ चले।

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम (NRG Stadium) में आयोजित किए गए हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें शिरकत की और लोगों को संबोधित भी किया। इस मौके पर दोनों बड़े नेताओं के संबोधन से पहले कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए।