सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद दिल्ली सरकार ने बताया है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 40 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इसमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन हैं। दिल्ली में कुल 1.10 करोड़ वाहन रजिस्टर्ड है। अगर आपकी गाड़ी का भी रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया है तो उसे घर बैठे पता कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया हैं। अगर आपकी जानकारी सही है तो उसमें आपकी कार से संबंधित सभी जानकारी दी जाएंगी।
ऐसे करें पता-सड़क परिवह मंत्रालय की से जारी वेबसाइट https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/vahan/rcDlHome.xhtml पर जाकर आप अपनी कार का नंबर डालकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं