कितनी असरदार है कोरोना वैक्सीन! डॉक्टर्स ने बताया कब तक करेगी संक्रमण से बचाव

देश में केंद्र और राज्य सरकारों की कोशिश है कि बड़ी संख्या में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो जाए ताकि अगर संभावित तीसरी लहर आए भी तो स्थितियां दूसरी लहर की तरह भयावह ना हो। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि टीका लगने के बाद कितने दिनों में एंटीबॉडी बन जाएगी और यह कब तक कोरोना से बचाव करेगा। इस बाबत विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। कुछ डॉक्टर्स का मानना है कि वैक्सीन सिर्फ 3 से 6 महीने तक ही वायरस से आपको बचा पाएगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद हॉस्पिटल और नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भरत गढ़वी का मानना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति को कोविड से कब तक सुरक्षा मिलती रहेगी। ऐसे में जरूरी है कि जब तक इम्यूनिटी मजबूत ना हो जाए तब तक डबल मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करे। उन्होंने कहा कि उन जगहों पर जाने स बचना चाहिए जहां एयरकंडिशन की व्यवस्था हो। वहीं, कोविड टास्क फोर्स के मेंब डॉक्टर तुषार पटेल का कहना है कि वैक्सीनेशन पूरा होने के 6 माह तक कोविड से बचा जा सकता है। अभी भी ट्रायल चल रहा है। उसके बाद बूस्टर डोज भी देनी होगी।

6 से 8 हफ्तों के भीतर विकसीत होती है एंटीबॉडी

डॉ. कीर्ति गढ़वी ने कहा कि शरीर में एंटीबॉडी 6 से 8 हफ्तों के भीतर विकसीत होती है। वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद 3 महीने तक कोविज से बचा जा सकता है। दोनों डोज लेने के बाद भी अगर कोविड का कोई नया स्ट्रेन आया तो इससे शख्स प्रभावित हो सकता है। हालांकि दोनों डोज लेने के बाद संक्रमण का असर कम हो सकता है।

डॉ. जेवी मोदी का कहना है कि सभी का टीककरण होना बेहद जरुरी है। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण से 6 से 12 महीने तक बचा जा सकता है। हालाकि, अभी तक इसके बारे में पूर्ण अध्धयन नहीं हुआ है।