चूरू : हाईटेंशन लाइन से तिरपाल गोदाम में हुआ शॉर्ट सर्किट, आग में जलकर राख हुए 15 लाख के सीट कवर

शुक्रवार सुबह शहर के चूरू फांटा के पास एक भीषण नजारा देखने को मिला जहां हाईटेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट हो गया और तिरपाल गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया, आंकलन किया जा रहा हैं कि 15 लाख के सीट कवर जलकर नष्ट हो गए। मौके पर पहुंची दमकल ने लोगों के सहयोग से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।

वार्ड पार्षद हंसराज सिद्ध के नेतृत्व में ग्रामीण बिजली बोर्ड के अधिकारी को ज्ञापन देकर मुआवजा देने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि हाईटेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट होने से गोदाम में आग लगी। जिससे पीड़ित को काफी नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई के लिए बिजली बोर्ड उचित मुआवजा देकर पीड़ित को राहत प्रदान करे। गोदाम के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। ज्ञापन देने वालों में मोटर मार्केट और चूरू फांटा के व्यापारी मौजूद रहे।