अमित शाह के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, नहीं जाएंगे झारग्राम, रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर हैं। अमित शाह झारग्राम की रैली में नहीं पहुंच पाएंगे और रैली को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। दरअसल, बंगाल के खड़गपुर में उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है जिसकी वजह से वे झारग्राम की रैली में नहीं पहुंच पाएंगे। बता दे, शाह सोमवार को दौरे के दूसरे दिन झारग्राम के अलावा रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। अमित शाह ने रविवार को खड़गपुर में रोड शो में हिस्सा लिया था और असम के मार्गरीटा में जनसभा को संबोधित किया था।

बंगाल के खड़गपुर में उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके बाद अब वे झारग्राम की रैली में नहीं पहुंच पाएंगे और रैली को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। शाह सोमवार को दौरे के दूसरे दिन झारग्राम के अलावा रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने रविवार को खड़गपुर में रोड शो में हिस्सा लिया था और असम के मार्गरीटा में जनसभा को संबोधित किया था।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

बता दे, पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

असम की 126 सीटों पर 3 चरण में मतदान

असम (Assam) की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। राज्य में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा।