REET मामले में डोटासरा के बाद अब राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को बनाया भाजयुमो ने निशाना, लगाए उचित दर पर पेपर मिलने के होर्डिंग

राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में सियासत बहुत तेज हो चुकी हैं जहां पहले इसको लेकर भाजयुमो ने गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास के बाहर नाथी का बाड़ा लिख दिया था वहीँ अब राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। इसको लेकर भरतपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने गर्ग के घर आस-पास होर्डिंगलगे जिसपर लिखा कि रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है...संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इन पोस्टर की जिम्मेदारी ली है। गई। जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो होर्डिंग-पोस्टर हटाए गए। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत नहीं दी है। मंत्री गर्ग ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह ने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से शहर में होर्डिंग लगाए गए हैं। प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। प्रदेश का युवा उम्मीद कर रहा है कि बीजेपी इसका विरोध करे और रीट पेपर को निरस्त करवाने का काम करें। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में रीट पेपर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया। जांच एजेंसी छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ रही है। बड़े लोगों तक कोई आंच नहीं आ रही। बीजेपी की कोशिश है कि पेपर निरस्त किया जाए।