पाकिस्तान में भरोसे की हत्या करने का मामला, जिस हिंदू महिला को बनाया बहन उसी से किया जबरन विवाह

पडोसी देश पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो रिश्तों को शर्मसार करता हैं। यहां जिस हिंदू महिला से राखी बंधवा बहन बनाया गया उसी से जबरन विवाह का मामला सामने आया हैं। पीड़िता सिंध प्रांत में रहने वाली रीना मेघवार हैं जिसने अपने पड़ोस में रहने वाले कासिम काशकेली को रक्षाबंधन पर राखी बांधकर अपना भाई बनाया था। बाद में इसी भाई ने रीना का अपहरण कर लिया और जबरन इस्लाम कबूल करवाकर उससे निकाह कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीना के माता-पिता ने पहले भी आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा उन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन और अपहरण के मामले में सिंध हाईकोर्ट में भी अर्जी दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार तब रीना ने हाईकोर्ट कहा था कि उसने अपनी मर्जी से काशकेली से शादी की है। इसके बाद काशकेली के खिलाफ एफआईआर रद्द कर दी गई थी। लेकिन नया वीडियो सामने आने पर पुलिस ने फिर कार्रवाई की। काशकेली ने रीना को 13 फरवरी को अगवा किया था।

रीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा और अब पाक की अदालत ने रीना मेघवार को उसके माता-पिता को सौंपने का आदेश जारी किया है। सोशल मीडिया पर रीना का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था। इसमें वह कह रही थी, 'मुझे जबरन यहां लाया गया है, मुझे मेरे माता-पिता के पास भेज दो। मुझे धमकी दी गई है कि मेरे माता-पिता और भाइयों को जान से मार दिया जाएगा।' जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो इसका संज्ञान लेते हुए सिंध पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस जांच दल ने काशकेली के एक घर से रीना को बरामद किया। सोमवार को उसे बदीन की स्थानीय सत्र अदालत में पेश किया गया था।

अदालत में रीना मेघवार ने बताया कि मैंने इस्लाम कबूल नहीं किया था और आरोपी ने मुझसे निकाह करने के लिए झूठे कागजात बनवाए थे। रीना ने अदालत को यह भी बताया कि आरोपी ने मेरे साथ अनुचित व्यवहार किया और मेरे माता-पिता और भाई की जान को भी खतरा है। वहीं, आरोपी के परिवार ने दावा किया है कि रीना ने इस साल फरवरी में अपना घर छोड़ गिया था और काशकेली से शादी कर ली थी। आरोपी के परिवार के अनुसार तब रीना ने अपना नाम भी बदलकर मरियम कर लिया था।