हिमाचल प्रदेश में 13 दिन में कोरोना एक्टिव केस हुए दोगुने, अब तक 5 लाख टूरिस्ट पहुंचे

देश में कोरोना की तीसरी लहर का डर बना हुआ है इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित कई टूरिस्ट स्टेट्स पहुंच रहे है। कोरोना नियमों में ढील मिलने के बाद इस साल जुलाई तक हिमाचल में करीब 5 लाख टूरिस्ट देशभर से पहुंचे। समर (मार्च-जून) में टूरिस्ट सबसे ज्यादा आते हैं। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक जुलाई में हर साल बुकिंग 25 से 30 फीसदी ही रहती है, लेकिन इस साल यह बढ़कर 70 से 100 फीसदी तक रही।

वहीं, बड़ी तादाद में लोगों के पहुँचने का असर भी दिखने लगा है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 दिन के अंदर कोरोना एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। 28 जुलाई को यहां 953 एक्टिव केस थे, जो 9 अगस्त तक बढ़कर 2,086 हो गए। यहां अब तक संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 3,500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चिंतित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि हिमाचल में संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। इस मसले पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी। हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसी होने वाली है।