हिमाचल : अफगानिस्तान में फंसे युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री को फोन कर लगाई मदद की गुहार

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद हर जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। तालिबान के खौफ के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग देश छोड़ने की तैयारी में है। ऐसे में वहां फंसे भारतियों को भी सरकार द्वारा निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देश के कुछ लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए थे जो कि सुरक्षित वापस आ गए हैं। हालांकि कुछ और लोग भी अभी वहां फंसे हुए। इन लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।

हिमाचल प्रदेश का भी एक युवा अफगानिस्तान में फंसा हुआ हैं जिसके परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर मदद की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एक फोन के माध्यम से यह जानकारी मिली है। युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजनों से युवक के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में दूतावास से भी संपर्क किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा युवक को जल्द ही अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों के कंट्रोल में है। अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता खुला है-काबुल एयरपोर्ट। ऐसे में एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है। इस बीच टोलो न्यूज़ के हवाले से बताया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट पर बिना हिजाब पहनी महिलाओं पर फायरिंग की। जिसके जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने भी फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग में 5 लोगों की मौत की खबर है।