Kullu News: 2.5 किलो चरस के साथ 55 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू (SIU) टीम ने बंजार के घर्टगाड़ में नाकाबंदी के दौरान एक 55 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान हेमराज पुत्र बुधराम, गांव आना, बंजार (कुल्लू) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, घर्टगाड़ में नाकांबदी के दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान कैरीबैग में व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने कही ये बात

एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस रिमांड में व्यक्ति से गहन पूछताछ की जाएगी कि यह चरस उसने कहां से खरीदी है और इसकी सप्लाई कहां पर देनी थी। एएसपी ने कहा कि नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए जगह जगह गशत व नाकाबंदी कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।