हथिनी के बाद अब गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, बुरी तरह हुई जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी की हत्या जैसा एक और हैरान करने वाला मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है। जहां जिला बिलासपुर के झंडुत्ता इलाके में गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक का गोला बनाकर खिला दिया, जिससे गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गाय के मालिक ने बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय का मुँह बहुत गंभीर रूप से जख्मी है और उससे बहुत खून भी निकल रहा है। यह वीडियो शेयर किए जाने के पीछे एक वजह केरल में गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाने के बाद उसकी मौत की घटना भी है। जिसे लेकर देशभर में लोग पहले से ही आक्रोशित हैं। पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने इस मामले के संबंध में केस दर्ज कर लिया है।

बता दे, केरल में पल्लकड़ ज़िले के मन्नारकड़ में विस्फोटक से भरा फल खाने की वजह से 27 मई को एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी। दर्द की वजह से हथिनी नदी में घुस गई और वहीं खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई थी। अधिकारियों ने शुरुआत में हथिनी के जख़्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी क्योंकि नदी में खड़ी हथिनी किसी को अपने पास नहीं आने दे रही थी। वन विभाग के कर्मचारियों ने जब उसे बाहर निकालने की कोशिश भी की तो वह अपनी जगह से हिली नहीं। तीन दिन तक पानी में खड़े रहने के बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने नाराजगी जताई थी। केरल सरकार पूरे मामले की जांच करा रही है। इस मामले पर खुद पर्यावरण मंत्रालय भी संज्ञान ले चुका है।

गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि उसने अनानास नहीं, नारियल में पटाखे भरे थे, जिसे खाने से हथिनी जख्मी हुई थी। इस पूरे मामले की जांच कर रहे वन्य विभाग के अधिकारी गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में पकड़े गए अभियुक्त विल्सन (40) को उस स्थान पर भी ले गए, जहां पर नारियल में विस्फोट भरे गए थे। अभी तक की जांच के मुताबिक आरोपी की मदद दो अन्य लोगों ने भी की थी, जो अभी फरार चल रहे हैं।

बता दें कि अभियुक्त रबर की खेती में मज़दूरी का काम करता है। जांच में पता चला है कि यहां के लोग अपने खेत की रक्षा करने के लिए फलों के अंदर विस्फोट डाल देते हैं, ताकि जंगली जानवरों को डराया जा सके।